आईपीएल 2018 के 24वे मुकबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र
सिंह धोनी ने हरभजन सिंह और इमरान ताहिर को प्लेयिंग 11 में शामिल किया है .
वही रॉयल चैलेंजर बंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने पवन नेगी और कोल्लिन डी
मेच्क्लुम को टीम ने जगह दी है . और इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही
बंगलौर की टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही . लेकिन इस मैच के दौरान चेन्नई के
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इतनी अद्भ्द फ़ील्डिंग करके दिखाई की मैदान
समेत कमेंट्री बॉक्स में भी बैठे लोग हैरान रह गये .
दरअसल पारी के इस ओवर को दाल रहे थे दीपक चहल और दूसरी तरफ से स्ट्राइक पे खेल रहे क्यूइनटन डीकॉक ने एक बड़ा शॉट लगाने के लिए डीकॉक ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद हवा में ही उछल के हवा में रह गई और इसी गेंद को पकड़ने के लिए विकेटकीपर धोनी बड़ी तेज़ी से इस बल की तरफ दौड़ पड़े और इस गेंद को बाउंड्री के पास जाने से पहले ही रोक लिया . बता दे की धोनी की यह स्पीड इतनी तेज़ थी की मैदान में खड़े सभी लोग हैरान रह गये . हलाकि धोनी यह केच नहीं पकड़ पाए लेकिन कमेंटरी कर रहे इरफ़ान पठान और आकाश चोपड़ा भी बोल पड़े की उन्होंने आजतक धोनी को इतनी तेज़ गेंद के पीछे दौड़ते हुए नहीं देखा
धोनी का यह अंदाज़ देख पता लगता है की वोह आज भी पहले जितने ही फिट है . उनकी इस फ़ील्डिंग ने वह बैठे हर किसी को अपना कायल बना दिया था . बता दे 207 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी की टीम ने महज 74 रन पर ही 4 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए थे. लेकिन फिर रायडू और धोनी के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 101 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. मैच की सबसे ज्यादा खास बात यह रही कि धोनी ने अपने अंदाज में अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई.
loading...
दरअसल पारी के इस ओवर को दाल रहे थे दीपक चहल और दूसरी तरफ से स्ट्राइक पे खेल रहे क्यूइनटन डीकॉक ने एक बड़ा शॉट लगाने के लिए डीकॉक ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद हवा में ही उछल के हवा में रह गई और इसी गेंद को पकड़ने के लिए विकेटकीपर धोनी बड़ी तेज़ी से इस बल की तरफ दौड़ पड़े और इस गेंद को बाउंड्री के पास जाने से पहले ही रोक लिया . बता दे की धोनी की यह स्पीड इतनी तेज़ थी की मैदान में खड़े सभी लोग हैरान रह गये . हलाकि धोनी यह केच नहीं पकड़ पाए लेकिन कमेंटरी कर रहे इरफ़ान पठान और आकाश चोपड़ा भी बोल पड़े की उन्होंने आजतक धोनी को इतनी तेज़ गेंद के पीछे दौड़ते हुए नहीं देखा
धोनी का यह अंदाज़ देख पता लगता है की वोह आज भी पहले जितने ही फिट है . उनकी इस फ़ील्डिंग ने वह बैठे हर किसी को अपना कायल बना दिया था . बता दे 207 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी धोनी की टीम ने महज 74 रन पर ही 4 महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए थे. लेकिन फिर रायडू और धोनी के बीच 5वें विकेट के लिए हुई 101 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. मैच की सबसे ज्यादा खास बात यह रही कि धोनी ने अपने अंदाज में अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई.
loading...
Comments
Post a Comment