फिल्म ” बाघी ” में योगा सीखाने वाले इस एक्टर को देखकर दंग रह जाओगे आप

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर है जो फिल्मो में भले ही छोटी भूमिका में नज़र आते है लेकिन फिल्म में उनके किरदार को दर्शको द्वारा इतना पसंद किया जाता है की उन्हें बार बार फिल्म में देखने का मन करने लगता है . इन् एक्टर्स की मौजूदगी फिल्म को किसी और मोड़ पे पंहुचा देती है . टाइगर श्रॉफ की साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ” बाघी ” सभी को याद ही होगी . यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की सबसे हिट फिल्मो में से एक है . इस फिल्म में टाइगर के स्टंट को काफी पसंद किया गया था . वही फिल्म में उनके काम की भी काफी तारीफ भी हुई थी . लेकिन क्या आपको फिल्म में 70 साल के मार्शल आर्ट गुरु का किरदार निभाने वाले एक्टर याद है . फिल्म में एक 70 साल बूढ़े का किरदार निभाने वाले यह एक्टर असल ज़िन्दगी में काफी फिट और हैंडसम है .
loading...

 फिल्म में 70 साल के बूढ़े का किरदार निभाने वाले एक्टर का नाम शिफूजी शौर्य भरद्वाज है . जिनकी असल ज़िन्दगी में उम्र 41 साल है . फिल्म में शिफूजी ने भले ही एक 70 वर्ष के आदमी का किरदार निभाया है लेकिन असल उम्र यह अपनी फिटनेस और स्टाइल के प्रति काफी जागरूक रहते है . शिफूजी भले ही फिल्मो में नज़र आ चुके है लेकिन इन्होने बेहद खतरनाक कमांडो को ट्रेनिंग दी है और यह हमेशा देश के सभी नागरिको को फिट और देश के प्रति ईमानदारी से रहने के लिए जागरूक करते रहते है .


एक तरह से कहा जाये तो शिफूजी एक सच्चे भारतीय है जो अपने देश के प्रति कुछ ही कर गुजरने की चाह रखते है . शिफूजी सोशल मीडिया पे भी काफी एक्टिव रहते है उनके कई वीडियोस सोशल मीडिया पे वायरल होते रहते है जिसमे वह देश के गद्दारो को गाली देते हुए नज़र आते है . बिना डरे अपने मन की बात बोलने वाली शिफूजी योग और मार्शल आर्ट्स में निपुड़ है . शिफूजी टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ” बाघी 2 ” में भी नज़र आने वाले है . फिल्म के ट्रेलर में शिफूजी भी दिखाई दे रहे है जिसमे वह एक आर्मी अफसर की भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे है . अब देखना यह होगा की शिफूजी के इस फिल्म के किरदार को भी लोग उनकी पहली फिल्म की तरह पसंद करते है या नहीं
loading...

Comments