आज बाबा राम रहीम के सभी राज़ भर आ रहे है। सबसे बड़ा राज़ हनीप्रीत को लेके है क्योंकि हनीप्रीत को बाबा रहीम ने गोद ले रखा था और उनको अपनी बेटिबटते थे लेकिन अब हनीप्रीत और बाबा राम रहीम के असल रिश्ते का ऐसा खुलासा हो आया है कि सबका दिमाग खिल गया है। दोने के बीच का असल रिस्ता खुद हनीप्रीत के पूर्व पति विकास गुप्ता ने खोला है।
एक दिन गलती से बाबा राम रहीम का कमरा खुला रह गया, मै किसी काम से अंदर गया तोह देखा की बाबा राम रहीम हनीप्रीत के साथ SEX कर रहे थे। मेरा दिमाग ठनक गया क्योंकि में अभी तक सोच रहा था कि बाबा राम रहीम मेरी बीवी को अपनी बेटी मनते है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाबा राम रहीम हनीप्रीत को अपने आश्रम का उत्तराधिकारी बनाना कहते थे। हनीप्रीत ही सजा के वक्त बाबा राम रहीम के साथ थी और उनके साथ हेलीकाप्टर में गयी थी।
हनीप्रीत बाबा राम रहीम के हर राज़ जानती होगी। अब यह भी खुलासा हो गया है की हनीप्रीत बाबा राम रहीम की बेटी नहीं बल्कि बीवी जैसी थी। यह खुलासा किसी और ने नहीं होनेपरीत के पूर्व पति विकास गुप्ता ने खुद किया है और उन्होंने कई बार हनीप्रीत और बाबा राम रहीम को कांड करते हुए देखा है।
Related post:- please check it out
loading...
विकास गुप्ता ने बताया है कि हनीप्रीत मेरी बेटी थी। वह मेरे साथ में आश्रम में आती रहती थी, बाबा राम रहीम को हनीप्रीत पसंद आने लगी तो उन्होंने उससे अपने जाल में फसा लिया। कुछ समय के बाद मेरे और हनीप्रीत के बिच इस बात को लेके झगड़ा होने लगा तो बाबा राम रहीम ने मेरी बीवी को अपनी बेटी कहकर गोद ले लिया। इसके बाद हनीप्रीत मुझसे लड़ने लगी तो हम दोने में तलाक हो गया लेकिन हमारा आश्रम में जाना जारी रहा। हनीप्रीत बाबा राम रहीम के साथ आश्रम में रहने लगी।आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बाबा राम रहीम हनीप्रीत को अपने आश्रम का उत्तराधिकारी बनाना कहते थे। हनीप्रीत ही सजा के वक्त बाबा राम रहीम के साथ थी और उनके साथ हेलीकाप्टर में गयी थी।
हनीप्रीत बाबा राम रहीम के हर राज़ जानती होगी। अब यह भी खुलासा हो गया है की हनीप्रीत बाबा राम रहीम की बेटी नहीं बल्कि बीवी जैसी थी। यह खुलासा किसी और ने नहीं होनेपरीत के पूर्व पति विकास गुप्ता ने खुद किया है और उन्होंने कई बार हनीप्रीत और बाबा राम रहीम को कांड करते हुए देखा है।
Related post:- please check it out
loading...
Comments
Post a Comment