राम रहीम और हनीप्रीत के बाद राम रहीम का गाना 'You are my Love Charger' लोगो के होठो पर है, हर कोई यह जानना चाहता है की राम रहीम किसे अपना लव चार्जर बोलते थे, किसके लिए ये गाना गाता था, अब इस बात का खुलासा हुआ है, खुद राम रहीम की लव चार्जर ने इस बात का खुलासा किया है।
कुछ लोगो ने हनीप्रीत को ही राम रहीम की लव चार्जर बताया है लेकिन हनीप्रीत रो रोकर खुद को राम रहीम की बेटी बता रही है इसलिए अब उनकी तरफ से लोगों की नज़र हट रही है, क्योंकि अब लव चार्जर खुद ही लोगों के सामने आ गयी है।
फिल्म की अभिनेत्री एव मॉडल मरीना कपूर ने खुद को राम रहीम का लव चार्जर बताया है हलाकि उन्होंने कभी राम रहीम को चार्ज नहीं किया, यह एकतरफा प्यार था। मॉडल मरीना कपूर ने गुरमीत राम रहीम को आरोप लगाया है कि उसे फिल्म में रोले दिलाने व मीटिंग के बहाने अपनी गुफा में ले जाता था और उसकी बॉडी को गलत तरीके से छूता था और 'You are my Love Charger' गाना गाता था।
मरीना ने बताया कि एक बार राम रहीम उसे अपने बेडरूम में ले गया और उससे कहा - पैसों व अन्य चीज़ो की किसकी तरह की चिंता मत करना, मरीना ने बताया कि वह जब भी गुरमीत राम रहीम से मिलती तो वह 'You are my Love Charger' गाना गाता था।
मरीना ने इसके साथ ही यह खुलासा भी किया है की राम रहीम नशा भी किया करता था और उसे ड्रग्स लेने की आदत थी। राम रहीम की इन बातों से परेशांन होकर उसने 6 माह पहले एक ट्वीट भी किया था, लेकिन डराने-धमकाने के बाद उसे ट्वीट डिलीट करना पड़ा था। मरीना ने मीडिया को बताया कि राम रहीम हनीप्रीत के सामने ये गलत हरकते करता था लेकिन हनीप्रीत कुछ नहीं बोलती थी
Related posts:-
कुछ लोगो ने हनीप्रीत को ही राम रहीम की लव चार्जर बताया है लेकिन हनीप्रीत रो रोकर खुद को राम रहीम की बेटी बता रही है इसलिए अब उनकी तरफ से लोगों की नज़र हट रही है, क्योंकि अब लव चार्जर खुद ही लोगों के सामने आ गयी है।
loading...
फिल्म की अभिनेत्री एव मॉडल मरीना कपूर ने खुद को राम रहीम का लव चार्जर बताया है हलाकि उन्होंने कभी राम रहीम को चार्ज नहीं किया, यह एकतरफा प्यार था। मॉडल मरीना कपूर ने गुरमीत राम रहीम को आरोप लगाया है कि उसे फिल्म में रोले दिलाने व मीटिंग के बहाने अपनी गुफा में ले जाता था और उसकी बॉडी को गलत तरीके से छूता था और 'You are my Love Charger' गाना गाता था।
मरीना ने बताया कि एक बार राम रहीम उसे अपने बेडरूम में ले गया और उससे कहा - पैसों व अन्य चीज़ो की किसकी तरह की चिंता मत करना, मरीना ने बताया कि वह जब भी गुरमीत राम रहीम से मिलती तो वह 'You are my Love Charger' गाना गाता था।
मरीना ने इसके साथ ही यह खुलासा भी किया है की राम रहीम नशा भी किया करता था और उसे ड्रग्स लेने की आदत थी। राम रहीम की इन बातों से परेशांन होकर उसने 6 माह पहले एक ट्वीट भी किया था, लेकिन डराने-धमकाने के बाद उसे ट्वीट डिलीट करना पड़ा था। मरीना ने मीडिया को बताया कि राम रहीम हनीप्रीत के सामने ये गलत हरकते करता था लेकिन हनीप्रीत कुछ नहीं बोलती थी
Related posts:-
loading...
Comments
Post a Comment