गुरुनानक जयंती से 1 दिन पहले केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, बनेगा करतारपुर कॉरीडोर

केंद्र सरकार ने गुरुनानक जयंती से एक दिन पहले बड़ी घोषणा की है। सरकार ने करतारपुर कॉरीडोर के निर्माण का ऐलान किया है।

गुरुनानक जयंती से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरीडोर पर बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दे दी है। कॉरीडोर का निर्माण पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से पाकिस्‍तान के साथ लगने वाली अंतरराष्‍ट्रीय सीमा तक किया जाएगा। इसके निर्माण के लिए फंडिंग केंद्र सरकार करेगी और यह तमाम आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी।
loading...

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी बताया कि भारत सरकार ने 2019 में श्री गुरुनानक देव की 550वीं जयंती देश-दुनिया में व्‍यापक पैमाने पर मनाने का फैसला किया है। आगामी आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार की इस घोषणा को राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है। पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब करतार सिख श्रद्धालुओं के बीच बेहद खास है। भारत में रहने वाले लाखों सिख श्रद्धालु पाकिस्‍तान के साथ लगने वाली अंतरराष्‍ट्रीय सीमा पर पहुंच दूरबीन के जरिये इस गुरुद्वारे की एक झलक पाने की कोशिश करते हैं।

करतारपुर कॉरीडोर बन जाने से श्रद्धालुओं के लिए पवित्र गुरुद्वारा दरबार साहिब करतार पहुंचना आसान हो जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी कहा कि इसके लिए पाकिस्‍तान से बात की जाएगी और उससे भी अंतराष्‍ट्रीय सीमा तक अपने क्षेत्र में ऐसा ही कॉरीडोर बनाने के लिए कहा जाएगा।

राजनाथ सिंह ने जहां ट्विटर पर इसकी जानकारी दी, वहीं बाद में केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कैबिनेट के अहम फैसलों से अवगत कराया। उन्‍होंने पंजाब के कपूरथला जिले में स्थित ऐतिहासिक सुल्‍तानपुर लोधी शहर को 'स्‍मार्ट सिटी' के सिद्धांतों के आधार पर धरोहर शहर (हेरीटेज टाउन) के रूप में विकसित करने की बात भी कही।

loading...

Comments