राजधानी दिल्ली से साइबार क्राइम का मामला सामने आया है। इस मामले में 10वीं की पढ़ने वाली छात्रा की तस्वीरें इटरनेट पर दुरुपयोग किया गया है।
मामले का जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित छात्राएं पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती हैं। आनंद विहार पुलिस ने बताया कि उन्हें अचानक एक ही स्कूल की कई छात्राओं के परिजनों की ओर से शिकायत मिली कि उनकी बच्चियों के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज आने शुरू हो गए हैं।
loading...
पुलिस की साइबर सेल ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि एक डेटिंग ऐप पर पीड़ित बच्चियों के प्रोफाइल बना दिए हैं। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला इसके पीछे कोई और नहीं बल्कि उनके क्लास का आरोपी छात्र है।
पूछताछ के दौरान आरोपी छात्र ने बताया कि उसके साथ पढ़ने वाली लड़कियां उसकी हर छोटी से छोटी शरारत की शिकायत टीचर से कर देती थीं। इस बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। उसने बदला लेने के लिए डेटिंग ऐप पर छात्राओं के प्रोफाइल बना डाले।
आरोपी छात्र ने बताया कि उसने पहले सोशल मीडिया के जरिए साथी छात्राओं की तस्वीरें डाउनलोड कीं और वहीं से उनके मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिए। इसके बाद उसने डेटिंप ऐप पर इन 10 छात्राओं की प्रोफाइल बना डाली।
प्रोफाइल बनने के बाद छात्राओं के पास अचानक अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल आने लगे। छात्राओं ने अपने-अपने परिजनों से शिकायत की तो परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस को अब तक 10 छात्राओं के परिजनों से ऐसी शिकायत मिली है।
शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने पड़ताल शुरू की और सर्विलांस के जरिए छानबीन की तो इन सबके पीछे छात्राओं के साथ पढ़ने वाला एक 15 साल का छात्र ही निकला। पुलिस ने बीते शुक्रवार को आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया।
loading...
Comments
Post a Comment