देखिये बॉलीवुड के इन हिट एक्टर और उनके फ्लॉप बेटों की जोड़ी

बॉलीवुड में इतने स्टार बच्चे आने लगे हैं कि उनकी तुलना अक्सर उनके स्टार माता पिता से की जाती है. पहली फिल्म अगर हिट ना हो, तो उनकी काफी आलोचना होती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे स्टार किड्स दिखाएंगे जो अपने माँ-बाप की तरह स्टारडम हासिल नही कर पाए. तो आइए डालते हैं ऐसे कलाकारों पर नज़र.
loading...

★धर्मेन्द्र और बॉबी देओल

धर्मेन्द्र को बी-टाउन के ड्रीम मैन के रूप में जाना जाता है.आज भी धर्मेन्द्र को बॉलीवुड का आइकॉन माना जाता है, लेकिन उनके छोटे बेटे बॉबी देओल बॉलीवुड में अपना स्थान नहीं बना सके. बॉबी की कुछ फिल्में तो बॉलीवुड में हिट रही लेकिन फिर आगे वह अपनी सफलता नही दोहरा सके. लेकिन अब आपको बता दें कि बॉबी अब जल्द ही बॉलीवुड में अपनी वापसी करने वाले हैं और वो भी सलमान के साथ फ़िल्म रेस 3 में.आपको बता दें की सलमान खान को बॉडी बनाने के लिए कई बॉलीवुड स्टार अपना गुरु मानते हैं, और अब इसमें बॉबी का नाम भी जुड़ गया है. इससे पहले ऋतिक रोशन ने खुले तौर पर अपनी परफेक्टर फिजीक की इंस्पिरेशन सलमान खान को बताया था. इस साल बॉबी देओल की ‘पोस्टर बॉयज’ रिलीज हो चुकी है और इन दिनों वे ‘यमला पगला दीवाना-3’ की शूटिग कर रहे हैं. इसके अलावा, वे रेस-3 में सलमान खान के साथ भी नजर आने वाले हैं.

★फिरोज खान और फरदीन खान

डैशिंग फिरोज खान अपने आकर्षण और ग्रीक लुक्स के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने तरीके से बॉलीवुड पर शासन किया है, लेकिन उनके बेटे फरदीन खान बॉलीवुड में अपना नाम बनाने में असफल रहे.फरदीन खान का जन्म 8 मार्च 1974 को मुंबई में हुआ था. वह बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं. उनकी माँ का नाम सुंदरी हैं. उनकी एक बहन हैं-लैला खान। फरदीन खान संजय खान और अकबर खान के भतीजे हैं. अभिनेता जेड खान और सुजैन खान उनके कजिन हैं.

★शेखर सुमन और अध्ययन सुमन


टीवी से फिल्मों में काम करने तक, शेखर को हर जगह से सराहना मिली है, लेकिन उनके बेटे अध्ययन उनके नक़्शे- कदमों पर नहीं चल सके और कई फिल्मों में काम करने के बाद भी फ्लॉप रहे.उनकी कुछ फिल्में आयी लेकिन वो उनको सफल बनाने में नाकामयाब रहे.
loading...

Comments