बॉलीवुड में यूं तो कई अभिनेता और अभिनेत्री काम करते हैं जो अलग-अलग
राज्यों और अलग देशों से आते हैं . अलग अलग जाती और धर्म की यह एक्ट्रेस
बॉलीवुड में अपनी एकता की लिए जानी जाती है . बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस
है जो अलग धर्म से ताल्लुक रखती है लेकिन इनकी खूबसूरती किसी धर्म को बीच
में नहीं लाती वही इनकी एक्टिंग सभी को अपना बना देती है . आज हम आपको
बताएंगे बॉलीवुड में काम करने वाली कुछ मशहूर एक्ट्रेस के बारे में, जो
धर्म से मुस्लिम है. मुस्लिम होने के बावजूद भी इन अभिनेत्रियों ने अपनी
खूबसूरती और अदाकारी से लाखों-करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है . हम बात
कर रहे है बॉलीवुड की खूबसूरत मुस्लिम एक्ट्रेस के बारे में जो अपनी अदाओ
से किसी का भी दिल मिंटो में चुरा लेती है .
तब्बू
loading...
तब्बू
एक समय में तब्बू का नाम बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शामिल था . तब्बू बॉलीवुड के साथ साथ कई तमिल ..मराठी और बंगाली भाषा की कई फिल्मो में काम कर चुकी है . तब्बू का जन्म 1970 में हैदराबाद शहर में हुआ था और यह बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की भतीजी है . तब्बू को दो बार नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुके है . इसी के साथ साथ इन्हे कई बार फिल्मफेयर अवार्ड भी मिक चूका है .
कटरीना कैफ
कटरीना बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है . कटरीना एक इंग्लिश मॉडल है जो बॉलीवुड फिल्मो में काम करती है . कटरीना ने साल 2003 में आयी फिल्म ” बूम ” से डेब्यू किया था लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्सऑफिस पे जायदा कमाल नहीं दिखा पायी लेकिन इसके बाद कटरीना बॉलीवुड की कई हिट फिल्मो में काम किया है . इसी के साथ साथ कटरीना बॉलीवुड की सबसे जायदा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक है .
हुमा कुरैशी
बॉलीवुड फिल्म ” गैंग्स ऑफ वासेपुर ” से चर्चा में आई हुमा कुरैशी बॉलीवुड में अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी है . हुमा का साल 1986 दिल्ली में हुआ था, और इनके पिता दिल्ली के कई नामी होटल के मालिक है . हुमा बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है . वही हुमा का मासूम चेहरा किसी को भी अपना बना सकता है .
loading...
Comments
Post a Comment