बॉलीवुड इंडस्ट्री आज दुनिया भर में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी है . वही बॉलीवुड स्टार्स की पॉपुलैरिटी किसी हॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है . एक ऐसी बॉलीवुड स्टार्स है अक्षय कुमार . बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस समय इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार है . अक्षय की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पे धमाल मचा रही है . उनकी हाल ही रिलीज हुई फिल्म ” पैडमैन” ने बॉक्स ऑफिस पे अच्छा कलेक्शन किया था . अक्षय कुमार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी की है . अक्षय और ट्विंकल के अब दो खूबसूरत बच्चों आरव और नीतारा हैं . लेकिन क्या आप जानते है की अक्षय कुमार की एक साली भी है जो दिखने में बेहद खूबसूरत है .
loading...
अक्षय कुमार की साली का नाम रिन्क्की खन्ना है . रिंकी ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन है . रिंकी ने साल 1999 में आयी फिल्म ” प्यार में कभी कभी ” से अपने करियर की शरुआत की थी . रिंकी ने फिल्मो में कदम रखते ही अपना नाम बदल दिया था इससे पहले रिंकी का नाम रिंकल खन्ना था . अपनी पहली ही फिल्म के लिए रिंकी को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल चूका है .
रिंकी खन्ना का जन्म 27 जुलाई 1977 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था . साल 2003 में रिंकी ने यु. के बेस्ड बिज़्नेस्मेन समीर सरन के साथ शादी करि ली थी . रिंकी का फिल्मी करियर काफी छोटा रहा है . उन्होंने बहुत ही कम फिल्मो में काम किया है . अपने माता पिता और बहिन के मुकबले रिंकी कम ही फिल्मो में नज़र आयी . शादी के बाद रिंकी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से दुरी बना ली थी . रिंकल आज दो बच्चो की माँ है और अपने पति और बच्चो के साथ लंदन में ही रहती है
खूबसूरती की बात की जाये रिंकी खन्ना आज भी देखने में बेहद ही खुबसूरत है . रिन्की खन्ना ने ” जिस देश में गंगा रहता है” ; ” चमेली ” , ” यह है जलवा ” जैसी जबरदस्त फिल्मो में अभिनय किया था . और अपने अभिनय से लोगो के दिलो में भी खास जगह बनाई थी . रिंकी की खूबसूरती में आज भी कोई कमी नहीं आयी . वह खूबसूरती में आज भी किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दे सकती है .
loading...
Comments
Post a Comment