‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ की बनजारन अब दिखती है ऐसी

बॉलीवुड फिल्म राजा हिन्दुस्तानी तो आप सभी ने देखि ही हॉग और फिल्म का एक गाना ‘परदेसी परदेसी जाना नहीं’ तो आप सभी को बहुत ही अच्छे से याद होगा ।आप की जानकारी के लिए बता दे की ये गाना उस दौरान का सबसे फेमस गांव में से एक था ।फिल्म में ये गाना आमिर खान और करिश्मा कपूर ने फिल्माया था और गाने में एक बंजारन का रोल निभाने वाली लड़की तो आप को काफी अच्छे से याद होगी ।जी हाँ तो दोस्तों आज हम उसी लड़की के बारे में आप को बताने वाले हैं ।
loading...
‘परदेसी परदेसी’ गाने में बंजारन की भूमिका निभाने वाली इस लड़की का नाम प्रतिभा सिन्हा है ।परिभा को इस फिल्म से बॉलीवुड में काफी अच्छी पहचान मिल गयी थी ।लेकिन उस दौरान और अभी में प्रतिभा में काफी फर्क आगया हैं ।अगर यकीं नहीं हैं तो प्रतिभा की इस तस्वीर को देख लीजिये 
आप की जानकारी के लिए बता दे की इस फिल्म के अलावा प्रतिभा ने फिल्म “महबूब मेरे महबूब मेरे, जंजीर, दीवाना मस्ताना, ले चले अपने संग, सैन्य राज में भी काम किया है.
loading...

Comments