सपना के ठुमके लगाते देखकर सलमान खान में भी आ गया जोश, उतार दिया अपना कोट

हरियाणा की मशहूर सिंगर एव डांसर सपना चौधरी इन दिनों बिग बॉस 11 में अपना जलवा दिखा रही है, कल शो में प्रवेश करते ही उन्होंने ऐसा जलवा दिखाया कि लोग हक्के बक्के रह गए। सपना ने ऐसे ठुमके लगाये कि सलमान खान के अंदर भी जोश आ गया और उन्होंने अपना कोट उतारकर ठुमका लगाने लगे।

loading...

सपना ने 'रे छोरी मै तो बड़ी विंदास ' गाने पर जबरदस्त ठुमका लगाया। इससे पहले सपना ने परिचय देते वक़्त खुद को चलती फिरती आफत बताया। उन्होंने कहा कि मै जहा भी पाँव रख देती हूँ वहां पर आफत मच जाती है। सलमान खान ने भी उनका सभी प्रतिभगिया से परिचय कराया।


सपना ने अपने फेसबुक पेज पर शो की कुछ तस्वीरें शेयर की है। सपने ने कहा है मै अश्लील डांस नहीं करती ये लोगो की निगाहों का दोष है। उन्होंने कहा कि मेरा शोक था बाद मै मैंने इसे पैसा कमाने का जरिया बनाया।
उन्होंने जहर खाने वाली बात भी सलमान को बताई। सपना के बिग बॉस में जाने से हरियाणा वाले कमेंट्स कर उनका सपोर्ट कर रहे है।

Related post:-
loading...

Comments