टॉयलेट के बाद अक्षय कुमार ने फिर किया धमाका, बना रहे हैं Padman, लोग कर रहे है तारीफ

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार आजकल सामजिक सुधार पर फिल्मे बना रहे है। हाल ही में अक्षय ने टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म बनाई, जिसमे उन्होंने देश में टॉयलेट न होने की समस्या को उजागर किया। इस फिल्म से देश भर में स्वछता का सदेश गया और प्रधानमंत्री मोदी का सपना स्वच्छ भारत ो भी पूरा करने में मदद मिली।
loading...

एक बार फिर से अक्षय कुमार स्वच्छता के ऊपर फिल्म बनाने जा रहे है। इस फिल्म का नाम पेड़मैन है। इस फिल्म के जरिये पुरे देश में सस्ती सफाई की मशीन के बारे में बताया जाएगा। आज अक्षय कुमार ने फिल्म का पहले पोस्टर शेयर किया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 26 जनवरी 2018 को रिलीज़ होने जा रही है और एक बार फिर से पुरे देश में सफाई का संदेश जाने वाला है।

Related posts:-
loading...

Comments